बिजनौर:होली पर एक परिवार की खुशियां उस वक्त गम में तब्दील हो गई जब रंग खेलने के दौरान चार दोस्तों ने पड़ोसी युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. गुस्साए मृतक के परिजनों ने थाने के बाहर सड़क पर जाम लगा दिया. तो वहीं, पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बाकी तीन कातिलों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.
दरअसल, बुधवार दोपहर तीन बजे 4 साथी शराब पीते हुए होली खेल रहे थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर चारों दोस्तों ने 22 साल के आकाश को घेर लिया और धारदार हथियार से हमला कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने आकाश को मृत घोषित कर दिया. हालांकि, मृतक के परिजनों ने चारों अभियुक्तों के खिलाफ नामजद तहरीर दे दी है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. मृतक के परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक की बहन का कहना है कि घर से बुलाकर भाई को जालिमों ने मार डाला. वहीं, मृतक की बहन ने पुरानी रंजिश में हत्या करने का आरोप भी लगाया है.