बिजनौर: जिले के नजीबाबाद तहसील के बालकाम इलाके में जमीन के विवाद को लेकर एक युवक ने चचेरे भाई पर तीन राउंड गोलियां चलाईं. घायल को मेरठ जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया.
बिजनौर: जमीन के विवाद में युवक ने चचेरे भाई को मारी गोली - जमीन विवाद में युवक को मारी गोली
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में शनिवार रात एक युवक ने चचेरे भाई को गोली मार दी. बताया जा रहा है कि दोनों युवकों पर जमीन को लेकर पुरानी रंजिश थी. पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है.
मामला जिले के नजीबाबाद तहसील अंतर्गत बालकराम इलाके का है. जानकारी के मुताबिक, बीती शनिवार की रात शुभम नामक युवक ने चचेरे भाई हर्षित पर ताबड़तोड़ तीन राउंड फायर कर दिया. गंभीर रूप से घायल हर्षित को निजी डॉक्टर ने मेरठ जिला अस्पताल के लिए रेफर किया. घायल और आरोपी दोनों ही सर्राफा व्यापारी के बेटे हैं. बताया जा रहा है कि पुराने जमीन के विवाद को लेकर शुभम ने वारदात को अंजाम दिया.
एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि शुभम और हर्षित में जमीन के विवाद को लेकर पहले से तनाव चला आ रहा था. शनिवार को शुभम ने चचेरे भाई हर्षित पर फायरिंग कर दी. आरोपी युवक मौके से फरार है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा-307 में मामला दर्ज किया है. सीसीटीवी फुटेज भी निकाला गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.