उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शराब पीने के दौरान हुआ विवाद, युवक की चाकू घोंप कर हत्या - bijnor crime news

बिजनौर जिले के चांदपुर थाना क्षेत्र में शराब पीने के दौरान एक युवक की चाकू से घाेंप कर हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने मुख्य आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अभी फरार हैं. फरार आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है.

बिजनौर में युवक की चाकू घोंप कर हत्या
बिजनौर में युवक की चाकू घोंप कर हत्या

By

Published : Mar 27, 2021, 4:10 PM IST

बिजनौर: जिले के चांद थाना क्षेत्र में शराब पीने के दौरान एक युवक की चाकू से घाेंप कर हत्या कर दी गई. हत्या की इस वारदात के पीछे पुरानी रंजिश भी सामने आ रही है. युवक के पिता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार हत्यारोपियाें के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मुख्य आराेपी काे गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अभी फरार हैं.

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि जमीन के विवाद को लेकर इनकी पुरानी रंजिश चली आ रही थी. रात में पांचों युवक एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे. इसी दाैरान शराब पीने काे लेकर इनके बीच विवाद हाे गया. आराेप है कि कहासुनी के बाद चार युवकों ने मिलकर पांचवें के साथ मारपीट की और बाद में उसकी चाकू घोंप कर हत्या कर दी.

दरअसल, चांदपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बेला गांव के रहने वाले सौरभ, सुधीर, करुण, सुरेंद्र, नरेश यह पांचों एक साथ बैठकर शराब पी रहे थे. पुरानी रंजिश के मामले को लेकर सौरभ की इनसे कहासुनी हो गई. नशे में इन लोगों ने सौरभ की चाकू घोंप कर हत्या कर दी. सौरभ के पिता शिव चरण ने थाने में इन चारों लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है. पुलिस ने इस घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि बीती रात सौरभ अपने कुछ साथियों के साथ बैठकर शराब पी रहा था. किसी बात को लेकर पहले इनमें मारपीट हुई. बाद में सौरभ की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन आरोपी फरार हैं. पुलिस ने इस घटना में धारा 307, 302, 323, 504 के तहत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखा है. जल्द ही इन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details