बिजनौर: बीती रात जिले में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. दरअसल, पुरानी आपसी रंजिश के चलते युवक के पास के रहने वाले एक अन्य युवक ने चाकू से हमलाकर उसकी हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानिए क्या है पूरा मामला-
- मामला मण्डावर थाना क्षेत्र के छकड़ा गांव का है.
- यहां के रहने वाले छत्रपाल को गांव के ही एक दबंग रघुवीर ने चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया.
- गांव वालों के मुताबिक आरोपी गांव का दबंग व्यक्ति है.
- आरोपी आये दिन गांव में किसी न किसी से मारपीट करता रहता है.
- आरोपी हत्याकर मौके से फरार हो गया.
- फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.