उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक की चाकू से गोदकर हत्या, शव नाले में फेंका - बिजनौर में युवक की हत्या

बिजनौर जिले में आपसी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक दिया. पुलिस इस मामले तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

पुलिस
पुलिस

By

Published : Nov 17, 2020, 4:54 PM IST

बिजनौरः पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर गांव के ही एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. शव को नाले में फेंककर फरार हो गया. युवक का शव मंगलवार दोपहर नाले से बरामद होने के बाद पुलिस ने हत्या में शामिल सभी लोगों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बताया जा रहा है कि चांदपुर थाना क्षेत्र के जमालुद्दीन पुर गांव के रहने वाले सोनू नाम के युवक की कल शाम को चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. बाद में हत्यारोपियों ने सोनू की लाश को गांव के पास के नाले में फेंक दिया था. मंगलवार दोपहर में सोनू की लाश मिलने के बाद मृतक के परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही ओमप्रकाश और उसके दो साथियों को हिरासत में ले लिया है.

पूछताछ में पता चला है कि मृतक के परिवार वालों की ओमप्रकाश से काफी समय से दुश्मनी चली आ रही थी. इसी रंजिश को लेकर ओमप्रकाश ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर युवक की चाकू से गोदकर हत्या की है.

पुरानी रंजिश को लेकर सोनू की हत्या ओमप्रकाश ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर की है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है. जल्द ही हत्या का खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेजा जाएगा.
-डॉ. धर्मवीर सिंह, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details