बिजनौरः पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर गांव के ही एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. शव को नाले में फेंककर फरार हो गया. युवक का शव मंगलवार दोपहर नाले से बरामद होने के बाद पुलिस ने हत्या में शामिल सभी लोगों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जा रहा है कि चांदपुर थाना क्षेत्र के जमालुद्दीन पुर गांव के रहने वाले सोनू नाम के युवक की कल शाम को चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. बाद में हत्यारोपियों ने सोनू की लाश को गांव के पास के नाले में फेंक दिया था. मंगलवार दोपहर में सोनू की लाश मिलने के बाद मृतक के परिजनों के तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही ओमप्रकाश और उसके दो साथियों को हिरासत में ले लिया है.