बिजनौर:यूपी-उत्तराखंड की सीमा से सटे झिरना रेंज कालागढ़ (उत्तराखंड jhirna range uttarakhand) से वन आरक्षी की रायफल चोरी के मामले में हिरासत में लिए गए एक युवक की शुक्रवार को मौत हो गई. आरोप है कि शक के आधार पर चार लोगों को हिरासत में लेकर कई दिन तक पुलिस ने थाने में पीटा और थर्ड डिग्री से टॉर्चर किया , जिनमें से सोनू नामक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. जिसे बिजनौर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पौढ़ी गढ़वाल (उत्तराखंड) स्थित झिरना रेंज में वन आरक्षी दीपक कुमार की 14 जुलाई को सरकारी रायफल चोरी हो गई थी. 18 जुलाई को अज्ञात के खिलाफ दर्ज मुकदमें के तहत पुलिस ने बिजनौर(यूपी) के फतेहपुर धारा इलाके के रहने वाले सोनू कुमार समेत चार लोगों पर शक जाहिर करते हुए हिरासत में लिया था. आरोप है कि थाने में पूछताछ के दौरान पुलिस ने चारों युवकों की बुरी तरह पिटाई की और उन्हें थर्ड डिग्री से टॉचर ( third degree Toucher ) कर शारीरिक यातनाएं दी, लेकिन बेगुनाह युवकों से कोई ठोस सबूत नहीं मिले. परिजनों का आरोप है कि कालागढ़ थाने (उत्तराखंड) की पुलिस ने सोनू कुमार की बुरी तरह पिटाई कर अधमरा कर दिया था. थाने में उसकी हालत बिगड़ता देख कालागढ़ पुलिस ने अपना पीछा छुड़ाने के चक्कर में सोनू पीड़ित को परिजनों के सुपर्द कर दिया.