बिजनौर:जिले में एक युवक का शव पेड़ पर लटकता देखकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को ग्रामीणों की मदद से पेड़ से नीचे उतारकर उसकी शिनाख्त की. शिनाख्त करने पर पता चला कि मृतक उसी गांव का रहने वाला है.
पुलिस ने इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी. पुलिस ने शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक ने आत्महत्या की है या युवक की हत्या की गई है.
बिना बताए घर से निकला था युवक
जिले के हल्लौर थाना क्षेत्र के गांव पैजनिया में ग्राम प्रधान देवेंद्र त्यागी के भतीजा अतुल त्यागी का शव पास के ही एक आम के बाग में पेड़ से लटका मिला. अतुल शुक्रवार को बिना बताए अपने घर से निकला था. वह बाग में कैसे पहुंचा और उसने आत्महत्या की या किसी ने उसकी हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया, इसकी पुलिस अभी जांच कर रही है.