बिजनौर: शहर के जीआईसी इंटर कॉलेज के पीछे कब्रिस्तान से एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में जला हुआ मिला है. पुलिस को छानबीन में पता चला है कि युवक की हत्या पत्थर से पीट-पीटकर की गई है और युवक की पहचान छिपाने के लिए चेहरे को जला दिया गया. पुलिस ने युवक की पहचान करके युवक के परिजनों को इस घटना की सूचना दी. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
थाना कोतवाली शहर के मोहल्ला बाड़वान के रहने वाले रामगोपाल का बेटा शिवम गुरुवार को घर से कुछ काम से निकला था. घर न लौटने पर परिजनों ने रातभर शिवम की काफी तलाश की, लेकिन इसके बावजूद भी शिवम का कुछ पता नहीं चला. कब्रिस्तान में गए एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि कब्रिस्तान में एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कर युवक के घरवालों को इस घटना की सूचना दी.
युवक का कब्रिस्तान में मिला अधजला शव - बिजनौर में हत्या
बिजनौर जिले में एक युवक का कब्रिस्तान में आधजला शव मिला है. एक शख्स कब्रिस्तान गया था. वहां उसने देखा कि एक युवक का शव संदिग्ध आवस्था में पड़ा है. इसकी सूचना उसने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और उसने युवक की पहचान की.
कब्रिस्तान में मिला अधजला शव
एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि शिवम नाम का लड़का अपने घर से किसी काम से गुरुवार शाम को निकला था. आज उसका शव कब्रिस्तान से पुलिस ने बरामद कर लिया है. पहले युवक की पत्थर से पीटकर हत्या की गई है. इसके बाद युवक की पहचान मिटाने के लिए युवक के चेहरे को जलाया गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस हत्या का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.