बिजनौरः नूरपुर थाना क्षेत्र की शिकारपुर रोड पर कब्रिस्तान के पास नाले में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक का शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका कि युवक ने आत्महत्या की है या किसी ने युवक की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया.
बिजनौरः नाले में मिला युवक का शव, मचा हड़कंप - बिजनौर में मिला युवक का शव
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक युवक का नाले में शव पड़ा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. युवक का शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
युवक का शव नाले में मिलने से मचा कोहराम.
जानें क्या है पूरा मामला-
- मृत युवक पवन पिछले तीन दिनों से घर से लापता था.
- मृतक के परिजनों ने पवन की गुमशुदगी दर्ज कराई थी.
- राजा ताजपुर के मोहल्ला रवाना निवासी लापता युवक पवन का शव मंगलवार सुबह नाले में पड़ा मिला.
- घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई.
- पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मौके पर हंगामे की स्थिति पैदा हो गई थी. पुलिस के समझाने पर परिजनों ने शव को उठाने दिया, जिसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
-विश्वजीत श्रीवास्तव, एएसपी