बिजनौर:जिले के नहटौर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पारिवारिक कलह के चलते एक मां ने अपने दो मासूम बच्चियों के साथ घर में आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.
बिजनौर: दो मासूम बच्चियों समेत महिला ने की आत्महत्या - suicede
बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपनी दो बच्चियों के साथ विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है.
महिला ने दो बच्चियों संग की आत्महत्या.
क्या है मामला
- नहटौर थाना क्षेत्र के गिलाड़ा में संगीता ने अपनी दो बच्चियों माही और ज्योति के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली.
- बताया जा रहा है कि आपसी विवाद के चलते मां ने अपने दोनों बच्चों को जहर दे दिया और खुद भी खा लिया.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी. मृतका के मायके और ससुरालियों ने दोनों पक्षों ने तहरीर देने से मना कर दिया है.
-विश्वजीत श्रीवास्तव, एसपी देहात