उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिशन शक्ति से महिलाओं को मिल रही सुरक्षा, 1560 मामले निस्तारित - बिजनौर में चेकिंग अभियान

यूपी के बिजनौर में मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना मिशन शक्ति से महिलाओं को सुरक्षा मिल रही है. जनपद में अब सभी 22 थानों पर महिला डेस्क स्थापित हो चुकी है. वहीं जनपद में मिशन शक्ति के तहत महिला हेल्प डेस्क पर आए 1666 मामलों में 1560 का निस्तारण हो चुका है.

मिशन शक्ति से महिलाओं को मिल रही सुरक्षा
मिशन शक्ति से महिलाओं को मिल रही सुरक्षा

By

Published : Mar 1, 2021, 6:42 PM IST

बिजनौरः उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के लिए प्रदेश के सभी थानों में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला डेस्क बनवाकर महिलाओं व बेटियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए 180 दिन का अभियान चलाया गया था. इस अभियान को लेकर एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह द्वारा सभी 22 थानों में महिला डेस्क बनवाकर उसमें महिला पुलिस कर्मियों द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लगातार काम किया जा रहा है. वहीं समय-समय पर एसपी व अन्य अधिकारियों द्वारा महिला डेस्क की चेकिंग कर इसमें आने वाले समस्याओं पर नजर रखकर उन्हें तुरंत निपटाया जा रहा है.

अब तक 1560 मामलों का हुआ निस्तारण.

महिला हेल्प डेस्क से जल्द हो रही सुनवाई
मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद में एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह और डीएम रमाकांत पांडे द्वारा 17अक्टूबर को महिला डेस्क का शुभारंभ करते हुए महिलाओं व बेटियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पहली शुरुआत जनपद में की गई थी. इसी शुरुआत को लेकर एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह की निगरानी में जनपद के 22 थानों में अब तक सभी जगह महिला डेस्क बन चुकी है.

महिला डेस्क पर अब तक आये 1666 मामले
इन सभी महिला डेस्क में महिला पुलिस कर्मियों द्वारा आने वाले महिलाओं और बच्चियों से संबंधित समस्याओं का तुरंत निराकरण किया जा रहा है। आने वाली सभी शिकायतों को गौर से देखकर उन्हें जल्द निपटाया जा रहा है. बलात्कार व गैंग रेप जैसे मामले में त्वरित कार्रवाई की जा रही है. जनपद में अभी तक महिला हेल्प डेस्क में कुल 1666 शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं. वहीं अब तक 1560 शिकायतों का निस्तारण भी हो चुका है. वहीं गंभीर मामलों में 136 मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

समय-समय पर हो रही चेकिंग
एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि यह मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना है. इस योजना के तहत 180 दिन तक इस कार्यक्रम को जनपद के सभी थानों में तत्परता से चलाया जा रहा है. शिकायत करने आने वाली किसी भी महिला और बेटी को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए मेरे द्वारा व अन्य पुलिस अधिकारियों द्वारा समय-समय पर सभी महिला डेस्क की चेकिंग की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details