बिजनौरः उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के लिए प्रदेश के सभी थानों में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला डेस्क बनवाकर महिलाओं व बेटियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए 180 दिन का अभियान चलाया गया था. इस अभियान को लेकर एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह द्वारा सभी 22 थानों में महिला डेस्क बनवाकर उसमें महिला पुलिस कर्मियों द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लगातार काम किया जा रहा है. वहीं समय-समय पर एसपी व अन्य अधिकारियों द्वारा महिला डेस्क की चेकिंग कर इसमें आने वाले समस्याओं पर नजर रखकर उन्हें तुरंत निपटाया जा रहा है.
महिला हेल्प डेस्क से जल्द हो रही सुनवाई
मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद में एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह और डीएम रमाकांत पांडे द्वारा 17अक्टूबर को महिला डेस्क का शुभारंभ करते हुए महिलाओं व बेटियों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पहली शुरुआत जनपद में की गई थी. इसी शुरुआत को लेकर एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह की निगरानी में जनपद के 22 थानों में अब तक सभी जगह महिला डेस्क बन चुकी है.