बिजनौर:जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र के दौलताबाद में एक तरफा प्यार में पागल डबल मर्डर के हत्या आरोपी ने युवती के घर पहुंचकर उस पर फायरिंग कर दी. इस घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है. आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां से डॉक्टरों ने हायर सेंटर मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया. युवती की हालत गंभीर बताई जा रही हैं.
क्या है पूरा मामला
- मामला जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र के दौलताबाद का है.
- एक तरफा प्यार में पागल डबल मर्डर के हत्या आरोपी ने युवती पर फायरिंग कर दी.
- इस घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है.
- आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
- डॉक्टरों ने हायर सेंटर मुरादाबाद के निजी अस्पताल कॉसमॉस में रेफर कर दिया.
- युवती की हालत गंभीर बताई जा रही हैं.
- नीतिका लड़की एयर होस्टेज है, दुबई में नौकरी करती है,
- दिसम्बर में लड़की शादी होने वाली है.