उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: एक तरफा प्यार का पागलपन, घर जाकर युवती को मारी गोली - बिजनौर में घर जाकर युवती को मारी गोली

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक तरफा प्यार में पागल डबल मर्डर के हत्या आरोपी ने युवती के घर पहुंचकर उस पर फायरिंग कर दी. इस घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है. आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां से उसे मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया गया.

डबल मर्डर के हत्या आरोपी ने युवती को मारी गोली.

By

Published : Sep 30, 2019, 9:25 PM IST

बिजनौर:जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र के दौलताबाद में एक तरफा प्यार में पागल डबल मर्डर के हत्या आरोपी ने युवती के घर पहुंचकर उस पर फायरिंग कर दी. इस घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है. आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां से डॉक्टरों ने हायर सेंटर मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया. युवती की हालत गंभीर बताई जा रही हैं.

डबल मर्डर के हत्या आरोपी ने युवती को मारी गोली.

क्या है पूरा मामला

  • मामला जिले के स्योहारा थाना क्षेत्र के दौलताबाद का है.
  • एक तरफा प्यार में पागल डबल मर्डर के हत्या आरोपी ने युवती पर फायरिंग कर दी.
  • इस घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है.
  • आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.
  • डॉक्टरों ने हायर सेंटर मुरादाबाद के निजी अस्पताल कॉसमॉस में रेफर कर दिया.
  • युवती की हालत गंभीर बताई जा रही हैं.
  • नीतिका लड़की एयर होस्टेज है, दुबई में नौकरी करती है,
  • दिसम्बर में लड़की शादी होने वाली है.

यह भी पढ़ें:बिजली नहीं पनचक्की से चलती है अंग्रेजों के जमाने की आटा चक्की

आरोपी ने 4 दिन पहले बढ़ापुर थाना क्षेत्र के नौमी मोहल्ले में दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ने के लिए आसपास के क्षेत्रों में घेराबंदी कर रखी है. लेकिन अभी तक हत्या आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. वहीं, इस हत्याकांड को लेकर जनपद के पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.

जॉनी नाम के लड़के ने लड़की गोली मारी दी है. लड़की के भाई ने बताया है कि लड़की की सांसें चल रही हैं.
-पीड़िता के परिजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details