बिजनौर:जिले में प्रॉपर्टी विवाद के चलते एक महिला की हत्या कर दी गई. मृतक महिला के परिवार वालों ने उसके ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतका की बहन का कहना है कि प्रॉपर्टी और नौकरी के विवाद में जेठ और जेठानी समेत उनके बेटे और बेटी ने हत्या की है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद से जेठ का पूरा परिवार फरार है. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है.
पति की 5 साल पहले हो चुकी थी मौत
थाना कोतवाली शहर के काजीपाड़ा मोहल्ले में मंगलवार को एक महिला का शव उसी के घर में मिला. जब मृतका के परिजन पहुंचे तो कुर्सी पर शव पड़ा था. पूछताछ के दौरान पता चला कि मृतका के पति की 5 साल पहले ही मौत हो चुकी है. उसके पति प्रमोद कुमार जल निगम में नौकरी करते थे.
प्रॉपर्टी विवाद में हत्या की आशंका
मृतका के पति का बड़ा भाई पवन भी जल निगम में नौकरी करता है. कई बार मृतका ने अपने जेठ से नौकरी लगवाने के लिए कहा लेकिन वह मृतका की नौकरी न लगवाकर अपने बेटे सुमित की नौकरी लगवाना चाहता था. पहले भी प्रॉपर्टी को लेकर मृतका का जेठ उसके साथ मारपीट कर चुका था. आरोपों के मुताबिक मंगलवार को दोबारा जेठ ने अपने बेटे सुमित के साथ मिलकर महिला के सिर पर लोहे की भारी चीज से वार किया, जिसके चलते महिला की मौत हो गई.
सीओ कुलदीप गुप्ता ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस फरार जेठ और उसके परिवार की तलाश कर रही है. प्रॉपर्टी और नौकरी के विवाद में हत्या की गई है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.