बिजनौर: एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पुराने प्रेमी की प्लाॅट की लालच में हत्या कर दी. बाग में चारपाई पर सो रहे पूर्व प्रेमी की हत्या धारदार हथियार से की गई है. पुलिस में मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना जिले के किरतपुर थाना क्षेत्र की है.
जानकारी देते एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र.
बता दें कि 21 जुलाई को सुबह किरतपुर थाना क्षेत्र के अफगान गांव के पास एक बाग में शारिक का शव एक चारपाई पर में पड़ा हुआ मिला था. मृतक के परिजनों ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी. पुलिस जांच में पता चला कि मृतक का मुस्कान नाम की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
मृतक के द्वारा नशा करने के कारण मुस्कान उसे छोड़कर अनस नाम के युवक से प्रेम करने लगी. मुस्कान ने अनस को बताया था कि शारिक ने शहर में एक प्लाॅट ले रखा है और उसका नॉमिनी उसे बना रखा है.
प्लाॅट पाने की लालच में दोनों ने मिलकर धारदार हथियार से शारिक के सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि मृतक युवक काफी नशा करता था. इसलिए उसकी प्रेमिका ने उसे छोड़ दिया था और एक अन्य युवक से प्रेम संबंध बना लिया. उन्होंने बताया कि मृतक ने एक प्लाॅट में अपनी प्रेमिका को नॉमिनी बनाया था. प्लाॅट पाने के लिए युवती ने अपने प्रेमी से साथ मिलकर अपने उसकी हत्या कर दी. एसपी सिटी ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है.