बिजनौरःजिले के चांदपुर थाना क्षेत्र मेंगुरुवार को पशुओं के लिए चारा लेने गई महिला की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. महिला का शव पेड़ से बंध हुआ मिला है, गला रेतकर हत्या की गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है. महिला की हत्या किसने और क्यों की है इसके बारे में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
थाना चांदपुर इलाके के ग्राम महमूदपुर निवासी बबीता गुरुवार सुबह लगभग 9 बजे अपनी बेटी रेखा के साथ पशुओं के लिए खेत से चारा लेने गई थी. बबीता ने अपनी पुत्री को चारा लेकर घर भेज दिया और बोली मैं आ रही हूं. लेकिन जब 1 बजे तक बबीता के घर न पहुंची तो परिजनों को इसकी चिंता हुई. इसके बाद परिजन व ग्रामीण बबीता को तलाश शुरू कर दी. इसी दौरान लगभग 2.30 बजे के आसपास बबीता का शव पास के ही रामकुमार और मुस्तकीम के खेत में खड़े पापुलर के पेड़ से लटका हुआ मिला. शव देखते ही गांव में सनसनी फैल गई.