बिजनौर: जिले के हलदौर थाना क्षेत्र के एक खेत में महिला का शव मिला है. बाजरे के खेत में महिला का शव मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. महिला का शव खेत में मिलने से पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाकर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, यह पूरा मामला बिजनौर के हलदौर थाना क्षेत्र के गांव हीरापुर का है. जहां सर्वेश नाम के किसान के बाजरे के खेत में महिला का शव पड़ा मिला था. शव देख किसान के होश उड़ गए. किसान ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त 25 वर्षीय महिला राधिका के रूप में की है. जो चांदपुर थाना क्षेत्र के बास्टा इलाके की बताई जा रही है. महिला का शव खेत मे कैसे पहुंचा पुलिस इसकी जांच कर रही है.