उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: पत्नी के शव को लेकर रात में पहुंचा गांव, फिर किया ये - Murder in love affair in Bijnor

बिजनौर में गांव के ही युवक से शादी के तीन महीने के बाद महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला के परिवारवालों ने ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. महिला की मौत के बाद पति और उसके परिजन भाग गए.

महिला की हत्या
महिला की हत्या

By

Published : Nov 11, 2020, 4:54 PM IST

बिजनौरःशादी के तीन महीने बाद एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. घटना धामपुर थाना क्षेत्र के नीदडू गांव की है. मरने वाली महिला जरीन ने तीन महीने पहले अपने ही गांव के एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग के चलते भागकर शादी की थी. शादी के 3 महीने बाद मंगलवार को महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मृतक महिला के परिवारवालों का आरोप है कि ससुरालवालों ने उसकी हत्या की है.

महिला की मौत के बाद पति हुआ गायब

गांव से भागकर शादी करने के बाद जरीन अपने पति के साथ स्योहारा में रहने लगी थी. मंगलवार देर रात जरीन की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. जरीन के शव को लेकर नूर रात में ही अपने गांव नीदडू पहुंचा. इसके बाद महिला के शव को घर पर छोड़कर नूर अपने पूरे परिवार के साथ भाग गया. इस मामले की जानकारी मृतका के परिजनों को हुई तो परिवार में कोहराम मच गया. अब जरीन के परिजन उसके पति और ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने फोन पर बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details