बिजनौर: जिले के जंगल में अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस शव की शिनाख्त में जुटी है. आसपास के लोगों से पुलिस पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.
मंडावर थाना क्षेत्र में रतनपुर गांव के जंगल में एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पता चला है कि महिला की हत्या चाकू से गोदकर की गई है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.