बिजनौर:उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भले ही मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत महिलाओं को दी जा रही सुरक्षा को लेकर बड़ी-बड़ी बातें कहीं जा रही है, लेकिन महिलाएं लगातार छेड़छाड़ और अन्य घटनाओं से परेशान होकर थाने में जाकर मुकदमा दर्ज कराने को मजबूर है. इसी कड़ी में जिले की कोतवाली देहात की रहने वाली एक महिला जीएनएम की ट्रेनिंग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर काम करती है. महिला का आरोप है कि वहां पर नियुक्त सरकारी डॉक्टर द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ की जा रही थी. इस घटना को लेकर महिला ने आज थाने में तहरीर दी है और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है.
जिले की थाना कोतवाली देहात की रहने वाली महिला ने बताया कि वो जीएनएम की ट्रेनिंग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करती है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात सरकारी डॉक्टर जितेंद्र सागर काफी समय से उसके साथ छेड़छाड़ करते आ रहे हैं. पीड़िता ने डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए छेड़छाड़ और अन्य मामले में मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता ने बताया कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर डॉक्टर ने उसके पति व ससुर को गलत तरीके से मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने की बात कही. साथ ही डॉक्टर लगातार धमकी दे रहा है.