बिजनौर: मंडावली थाना क्षेत्र के राहतपुर के जंगल में एक हाथी आबादी क्षेत्र में घुस आया. जहां हाथी ने किसानों की फसलों का काफी नुकसान पहुंचाया और जमकर उत्पात मचाया. किसानों ने वन विभाग को सूचना दी लेकिन घंटों बाद वन विभाग की नहीं पहुंची. इसके बाद किसानों नें मंडावली थाने की पुलिस को सूचना कर बुलाया और मौके पर पहुंच कर पुलिस ने किसी तरीके से फसलों से बाहर निकाल कर हाथी को भगाया. पुलिस ने हाथी को शोर मचाकर और लाठी डंडे से भगाया.
बिजनौर: जंगली हाथी ने खेत में घुसकर जमकर मचाया उत्पात - Farmers informed the Forest Department
जनपद के मंडावली थाना क्षेत्र के राहतपुर के जंगल में जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. किसानों के खेत में घुसकर फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. किसानों ने वन विभाग को सूचना दी, लेकिन घंटों बाद भी वन विभाग की टीम नहीं पहुंची.
जंगली हाथी ने खेत में घुसकर मचाया जमकर उत्पात
हाथी का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. गांव राहतपूर के जंगल में शुक्रवार एक हाथी ने गन्ने के खेत में घुसकर जमकर तांडव मचाया. अध्यक्ष संदीप त्यागी ने पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और थाने के स्टाफ के साथ मिलकर हौसला दिखाते हुए हाथी को किसान के खेत से खदेड़ कर भागने पर मजबूर कर दिया.
वसीम स्थानीय निवासी