बिजनौरः जिले के थाना कोतवाली शहर क्षेत्र में 1 मार्च को हुए हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. मृतक की पत्नी ने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर अपने पति की गला घोट कर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद शातिरों ने शव को एक बाग के किनारे फेंक कर फरार हो गए थे. पुलिस ने शव की शिनाख्त करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और हत्या के कारणों को जानने में जुट गई थी. पुलिस ने बुधवार को मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी सहित दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है.
हत्या के बाद शव को बाग में फेंक दिया था
थाना कोतवाली शहर के जन्दरपुर गांव का रहने वाला इकरामुद्दीन ऋषिकेश में अपने परिवार के साथ रहकर कबाड़ का काम करता था. इकरामुद्दीन का शव 1 मार्च को कोतवाली शहर के गजरौला शिव गांव के पास एक बाग के किनारे मिला था. इस घटना को लेकर मृतक के भाई ने थाने में तहरीर दी थी. इस हत्या को लेकर जब पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि मृतक की पत्नी गुलशन के अवैध संबंध परिवार के ही जाकिर नाम के लड़के से थे. इसको लेकर जाकिर और इकरामुद्दीन में नाराजगी भी चल रही थी.
प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर शव को लगाया था ठिकाने
प्यार में रोड़ा बन रहे इकरामुद्दीन को हटाने के लिए जाकिर ने गुलशन के साथ योजना बनाई. इसके बाद जाकिर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मफलर से इकरामुद्दीन का गला घोट कर हत्या कर दी और शव को एक बाग के किनारे फेंक कर फरार हो गए. इस हत्या को लेकर एसपी के दिशा निर्देश पर पुलिस ने टीम बनाकर जब हत्या की जांच पड़ताल की तो पता चला कि बेवफा पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ व उसके दोस्तों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है.
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या - बिजनौर में हत्या के आरोपी गिरफ्तार
यूपी के बिजनौर में पत्नी ने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर अपने पति की गला घोट कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी सहित दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है.
बिजनौर में हत्या.
मृतक की पत्नी गुलशन के अवैध संबंध उसके फूफा के लड़के जाकिर से थे. इसको लेकर मृतक इकरामुद्दीन विरोध करता रहता था. इसके चलते जाकिर ने हत्या की साजिश रचते हुए गुलशन व अपने दोस्तों के साथ मिलकर इकरामुद्दीन की मफलर से गला घोट कर हत्या कर दी थी और शव को एक बाग के किनारे फेंक कर फरार हो गए थे. पुलिस ने चारों हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
-डॉ. धर्मवीर सिंह, एसपी