बिजनौर: जिले में पुलिस ने अमित की मौत की गुत्थी सुलझा ली है और हत्या के आरोप में एक दंपती को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक हत्या की आरोपी महिला से अमित का प्रेम प्रसंग था. जब पति ने आपत्ति जताई तो उसने अपने प्रेमी को खत्म करने प्लानिंग कर ली. महिला के पति ने पहले अमित को शराब पिलाई थी, फिर उसे नहर में फेंक दिया. पानी में डूबने से अमित की मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक, 31 मार्च को अमित का शव एक पेट्रोल पंप के पास साइकन नहर में मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह सामने आया कि युवक की मौत पानी में डूबने के कारण हुई थी. पुलिस ने इस घटना को लेकर जब छानबीन शुरू की तो पता चला कि अमित का अफसाना नाम की एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसके बाद पुलिस ने प्रेम प्रसंग के एंगल से जांच शुरू कर दी और पूछताछ के लिए अफसाना को हिरासत में लिया.
पुलिस कस्टडी में आरोपी महिला ने खोला हत्या का राज
पुलिस कस्टडी में अफसाना ने पुलिस को अपनी पूरी कहानी बताई. अफसाना ने पुलिस को बताया कि उसका निकाह गांव हरवेली निवासी गफ्फार से हुआ था. करीब 18 महीने पहले गफ्फार की बीमारी के चलते मौत हो गई थी. गफ्फार की मौत के एक साल के बाद अफसाना ने मेहताब से निकाह कर लिया . दूसरी शादी करने के बाद भी वह अपने पहले पति के घर में रह रही थी. करीब 9 महीने पहले वहां अमित से अफसाना की दोस्ती हो गई. दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे. इस रिश्ते पर अफसाना के दूसरे पति मेहताब ने आपत्ति जताई. इसके बाद दंपती ने अमित को मौत के घाट उतारने का प्लान बना लिया.
शराब पिलाकर नशे की हालत में नहर में फेंका
प्लान के मुताबिक, अफसाना ने अपने पति के साथ मिलकर अपने प्रेमी अमित को फोन करके अपने घर बुलाया. अफसाना और उसके पति मेहताब ने अमित को पहले शराब पिलाई. जब अमित नशे में चूर हो गया तो उसे मोटरसाइकिल में बैठाकर गांव हीरापुर के एक नहर में फेंक दिया. पानी में डूबने से अमित की मौत हो गई. अमित का शव 31 मार्च को नहर से मिला. एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.