बिजनौर: जिले में समाजवादी सरकार में राहगीरों को गर्मी के मौसम में राहत पहुंचाने के लिए वाटर टैंक लगाकर लोगों को पानी मुहैया कराया गया. इस पानी के वाटर टैंक में 24 घंटे ठंडा पानी राहगीरों को उपलब्ध रहता था, लेकिन आज यह पानी का टैंक बदहाल और जर्जर स्थिति में है. खराब पड़े इन वाटर टैंकों में ना तो ठंडा पानी है और ना ही लोग इन टैंकों पर पानी पीने जाते हैं.
गर्मी के मौसम में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए और स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए शहर के सभी चौराहों पर वाटर टैंक का निर्माण कराया गया था, लेकिन इन वाटर टैंकों में अब ठंडा पानी नहीं मिल रहा है. लोगों ने कई बार इसकी शिकायत की. इसके बावजूद विभाग ने इन खराब पड़े वाटर टैंकों को ठीक नहीं कराया.
बिजनौरः शो पीस बना नगर पालिका वाटर टैंक - बिजनौर समाचार
बिजनौर में राहगीरों के लिए नगर पालिका ने सड़क किनारे वाटर टैंक लगाया था. इन वाटर टैंकों की मरम्मत न होने के चलते आज यह और जर्जर अवस्था में है.
लोगों की माने तो शुरुआती दौर में इस वाटर टैंक की कुछ समय तक देखरेख की गई थी, लेकिन प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद नगर पालिका द्वारा इन वाटर टैंक पर किसी भी तरीके का कोई ध्यान नहीं दिया गया. अब सभी वाटर टैंक खराब पड़े हुए हैं.
स्थानीय निवासी भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि कई बार नगर पालिकाओं को इन वाटर टैंक के खराब होने की सूचना दी गई, लेकिन उसके बावजूद भी इन वाटर टैंकों को राहगीरों के लिए ठीक नहीं कराया गया. खराब पड़े इन वाटर टैंकों को लेकर बिजनौर नगर पालिका के अधिशासी अभियंता दुर्गेश त्रिपाठी ने कैमरे के सामने कुछ भी बताने से मना करते हुए जल्द ही टैंकों को ठीक करवाने की बात कही है.