बिजनौर:जिले की जजी परिसर में 17 दिसंबर गोलीकांड के बाद प्रशासन ने मंडावर मार्ग स्थित गेट को बंद कर दिया था. वहां पर प्रशासन की ओर से दीवार बना दी गई थी. इसके बाद से ही अधिवक्ता उस गेट को खोले जाने की मांग कर रहे थे. इसको लेकर अधिवक्ताओं ने न्यायालय में वाद भी दायर किया था, जो अभी भी विचाराधीन है. वहीं अचानक से दीवार गिरने के बाद वकील और पुलिस अधिकारी मीडिया को कुछ भी बताने को तैयार नहीं है.
प्रशासन और अधिवक्ताओं के बीच दीवार को लेकर कई बार तनातनी भी हुई. विवाद की वजह बनी दीवार गुरुवार सुबह अचानक गिर गई. इस संबंध में अधिवक्ता उस दीवार के गिरने और बनने में अपनी कोई भूमिका होने से इंकार कर रहे हैं.