बिजनौर:जिले के 1123 ग्राम पंचायत सदस्य, 56 जिला पंचायत सदस्य व 11 ब्लॉक के बीडीसी सदस्यों के सोमवार यानी कल मतदान होना है. मतदान केंद्रों पर ड्यूटी के लिए रविवार को पुलिस लाइन और आरजेपी स्कूल व आईटीआई कॉलेज से पोलिंग पार्टी को रवाना किया गया है. सोमवार को जिले के कुल 22 लाख 53 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कुल 1,456 मतदान केंद्रों पर 3686 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. ड्यूटी पर 154 मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं, जबकि चुनाव को कराने में 130 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं.
22 लाख 53 हजार मतदाता करेंगे मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले को 22 जोन और 150 सेक्टर में बांटा गया है. 5 कंपनी पीएसी और पुलिस के 15 हजार जवानों को लगाया गया है. मतदान से पहले 28 हजार लोगों को मुचलका पाबंद किया गया है. चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए अमरोहा, रामपुर, मुरादाबाद जिलों की पुलिस को जनपद में बुलाया गया है. चुनावी क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को लगाया गया है. हर सेक्टर में एक पुलिस इंस्पेक्टर और प्रशानिक अधिकारी को तैनात किया गया है.