उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: बैंक में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - social distancing violations in bank

बिजनौर जिले के बैंकों में पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा है. लोग पैसा निकालने के लिए लाइनों में खड़े हैं और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. वहीं बैंकों के बाहर कोई भी सुरक्षा कर्मी नजर नहीं आ रहा हैं.

Mau
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

By

Published : Jun 17, 2020, 1:32 PM IST

बिजनौर: कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए जहां एक ओर पूरे देश में सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दिया जा रहा है, तो वहीं जनपद क्षेत्र के नांगल सोती की जनता बैंकों में रुपया निकालने को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करती नजर नहीं आ रही है. बैंक में सोशल डिस्टेंसिंग मेन्टेन कराने के लिए पीएनबी बैंक के पास कोई भी महिला या पुरुष पुलिसकर्मी बैंक में नहीं दिखा. बैंकों से पैसा निकालने पहुंचे लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करते नजर आए. बैंक में सैकड़ों की संख्या में श्रमिक व अन्य लोग पहुंच रहे हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
दरअसल, प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की ओर से श्रमिकों के जनधन खाते व अन्य योजनाओं में डाले गए रुपयों को निकालने के लिए लोग सैकड़ों की संख्या में बैंकों में जा रहे हैं. इस दौरान वह सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं. बैंकों में अचानक से भीड़ बढ़ जाने के कारण लंबी-लंबी कतारों में लाइनें लगी हुई हैं. इन लाइनों में लगे लोग एक दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन नहीं कर रहे हैं. जिससे कोरोना वायरस का खतरा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. वहीं बैंकों के आसपास कोई भी महिला या पुरुष पुलिसकर्मी की तैनाती नहीं है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि बैंक के बाहर घण्टों खड़े होने के बावजूद बैंक रुपया खत्म होने की बात कहकर रुपया नहीं दे रहे हैं।एसपी देहात संजय कुमार ने बताया कि इस मामले की सूचना संबंधित थाने को दे दी गई है. जो भी व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details