उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही थी धज्जियां, दुकानदारों ने बंद की वाइन शॉप - violation of social distancing at liquor shops

यूपी के बिजनौर जिले में सोमवार को कई स्थानों पर शराब की दुकानें खोली गई थी, लेकिन ग्राहकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर सेल कर्मियों ने शराब की दुकानों को बंद कर दिया.

etv bharat
दुकानदारों ने बंद की शराब की दुकानें.

By

Published : May 4, 2020, 4:22 PM IST

बिजनौरःजनपद में सोमवार को खुलीं शराब की दुकानों को दुकानदारों ने बंद कर दिया. शराब के दुकानदारों का कहना है कि बहुत से लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे, जिसके चलते दुकानों को बंद कर दिया गया है. गृह मंत्रालय के आदेश के बाद यूपी के कई जिलों में सोमवार को शराब की दुकानों को खोला गया था.

दुकानदारों ने बंद की शराब की दुकानें.

इसी कड़ी में बिजनौर जिले के हॉटस्पाट स्थानों को छोड़कर अन्य कई स्थानों पर शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति मिली थी. बताते चलें कि तीसरे चरण के लॉकडाउन के दौरान यूपी सरकार ने प्रदेश के सभी ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन में शराब की दुकानों को सशर्त खोलने की अनुमति दी थी. शराब की दुकानों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 4 मई सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खोलने की स्वीकृति मिली थी.

इसे पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 51 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2696

शराब की दुकानों पर उमड़ा लोगों का हुजूम
जनपद में शराब की दुकानों को खोलने की इजाजत मिलने के बाद सोमवार को कई दुकानें खोली गईं थी, लेकिन ग्राहकों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने के कारण दुकानों को बंद करना पड़ा. बिजनौर जनपद में सोमवार की सुबह शराब की दुकानें खुलने से पहले ही ग्राहकों का तांता लगना शुरू हो गया. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने की सूचना शराब व्यापारियों ने पुलिस को दी, लेकिन पुलिस भी लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करा सकी. भीड़ को देखते हुए शराब की दुकानों पर बैठे सेल कर्मचारियों ने दुकानों को बंद कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details