बिजनौर:नहटौर थाना क्षेत्र में नींद की झपकी आने पर कार चालक ने सड़क किनारे खड़ी युवती सहित चार लोगों को टक्कर मार दी. इससे चारों घायल हो गए. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कार चालक को पकड़ कर उसकी पिटाई की और उसे बंधक बना लिया. ग्रामीण मुआवजे की मांग करते हुए रोड जाम कर दिए. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम हटाने के लिए ग्रामीणों पर लाठीचार्ज की.
सड़क हादसे के बाद लगे जाम को खुलवाने के लिए पुलिस ने ग्रामीणों पर किया लाठीचार्ज - जाम खुलवाने के लिए पुलिस ने ग्रामीणों पर किया लाठीचार्ज
नींद की झपकी आने पर कार चालक ने युवती सहित चार लोगों को टक्कर मार दी. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने कार चालक को बंधक बना लिया और मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया. वहीं पुलिस ने जाम हटाने के लिए ग्रामीणों पर लाठीचार्ज की. साथ ही सभी घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया.
पुलिस ने ग्रामीणों पर किया लाठीचार्ज.
क्या है पूरा मामला-
- ग्रामीणों ने घायलों के इलाज और टूटी हुई बाइक के मुआवजे की मांग को लेकर नूरपुर रोड जाम कर दिया.
- पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर चालक को छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी.
- इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर जाम खुलवाया और कार चालक को ग्रामीणों से मुक्त कराया.
- कार चालक सतीश कुमार नजीबाबाद का रहने वाला है.
- सोमवार को वह नहटौर क्षेत्र के गांव गोवर्धन में किसी काम से जा रहा था.
- अचानक नींद आने से चालक सड़क किनारे खड़े निक्की, अमित और राजन सहित युवती वैजयंती को टक्कर मार दी.
- हादसे में सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.