उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: गुलदार के आतंक से ग्रामीणों में दहशत - गुलदार

यूपी के बिजनौर में कुछ दिन पहले गुलदार ने एक युवक पर हमला किया था. घायल का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. अभी तक वन विभाग की टीम को गुलदार को पकड़ने में सफलता नहीं मिली है. गुलदार से ग्रामीणों में दहशत है.

etv bharat
गुलदार के आतंक से ग्रामीणों में दहशत

By

Published : Jan 2, 2020, 12:04 AM IST

बिजनौर:जिले के गांव मुंढाला में वन विभाग की टीम आदमखोर गुलदार को पकड़ने में नाकामयाब साबित हो रही है. दरअसल कुछ दिन पहले गुलदार ने एक युवक पर हमला किया था. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. गुलदार के अभी तक न पकड़े जाने के कारण ग्रामीणों में दहशत है. पिछले डेढ़ महीने में गुलदार ने 5 लोगों को अपना निवाला बनाया है, जबकि दो लोग इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं.

गुलदार के आतंक से ग्रामीणों में दहशत.
युवक ने गुलदार से बचाई भाई की जान
  • घटना जिले के गांव मुंढ़ाना की है
  • कुछ दिन पहले गुलदार ने ईख के खेत में काम कर रहे किसान यूनुस पर हमला किया था.
  • भाई नजाकत ने अपनी जान की परवाह किए बिना गुलदार के जबड़े में हाथ डालकर भाई यूनुस की जान बचाई.
  • वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए खेतों के आसपास पिंजरा लगाया है.
  • इसके साथ ही वन विभाग की टीम ने खेतों के आसपास कैमरे भी लगाए हैं
  • लेकिन अभी तक वन विभाग गुलदार को पकड़ने में नाकामयाब साबित हुई है.
  • आदमखोर गुलदार के खुलेआम घूमने से ग्रामीणों में दहशत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details