उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: गुलदार के आतंक से खौफ में ग्रामीण - गुलदार के आतंक से खौफ में लोग

बिजनौर में इन दिनों गुलदार के आतंक से लोग खौफ में जी रहे हैं. गुलदार ने अलग-अलग जगहों पर पांच लोगों की जान ले ली है, लेकिन अभी तक वन विभाग के अधिकारी गुलदार को पकड़ने में नाकाम साबित हुए हैं.

ETV BHARAT
गुलदार के आतंक से खौफ में ग्रामीण.

By

Published : Dec 30, 2019, 3:08 PM IST

Updated : Dec 30, 2019, 3:25 PM IST

बिजनौर:जिले में इन दिनों गुलदार के हमले से हो रही मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुलदार के आतंक से लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. किरतपुर और मंडावली क्षेत्र में गुलदार ने पांच लोगों को अपना निवाला बनाया है. वहीं अब जाकर वन विभाग टीम की आंखें खुली हैं और उन्होंने गुलदार को पकड़ने की कवायद शुरू कर दी है.

गुलदार के आतंक से खौफ में ग्रामीण.

वन विभाग की टीम ने अपनी फजीहत बचाने को लेकर जंगल में पिंजरा लगाया है, लेकिन अभी तक गुलदार वन विभाग के पिंजरे में कैद नहीं हुआ. बल्कि राहगीरों और खेतों में काम कर रहे किसानों पर हमला कर रहा है.

इसे भी पढ़ें- बिजनौर हिंसा के मामले में 43 लोगों से की जाएगी वसूली

गुलदार के पैरों के निशान लेकर घटनास्थल पर कैमरे लगाकर ट्रैप किया जा रहा है.
- एम. सेमरन, डीएफओ

Last Updated : Dec 30, 2019, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details