बिजनौर:जिले में इन दिनों गुलदार के आतंक से लोगों में डर का माहौल है. आदमखोर गुलदार ने अब तक जिले में 6 लोगों की जान ले ली है, तो वहीं गुलदार के हमले से दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हैं, लेकिन अभी तक वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने में नाकाम साबित हुई है.
बिजनौर के अलग-अलग क्षेत्रों में गुलदार ना पकड़े जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. लोग अपने घरों से बाहर निकलने से भी डरने लगे हैं. तो वहीं किसान अपने खेतों में जाने से भी कतरा रहे हैं, जिसका सीधा असर अब उनकी रोजी-रोटी पर आ गया है.