उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: गुलदार के आतंक से खौफ में ग्रामीण - बिजनौर खबर

बिजनौर जिले में गुलदार के आतंक से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. गुलदार ने अब तक 6 लोगों की जान ले ली है, लेकिन अभी भी वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने में असफल रही है.

ETV BHARAT
गुलदार के आतंक से खौफ में ग्रामीण.

By

Published : Jan 11, 2020, 5:10 PM IST

बिजनौर:जिले में इन दिनों गुलदार के आतंक से लोगों में डर का माहौल है. आदमखोर गुलदार ने अब तक जिले में 6 लोगों की जान ले ली है, तो वहीं गुलदार के हमले से दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हैं, लेकिन अभी तक वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने में नाकाम साबित हुई है.

गुलदार के आतंक से खौफ में ग्रामीण.

बिजनौर के अलग-अलग क्षेत्रों में गुलदार ना पकड़े जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. लोग अपने घरों से बाहर निकलने से भी डरने लगे हैं. तो वहीं किसान अपने खेतों में जाने से भी कतरा रहे हैं, जिसका सीधा असर अब उनकी रोजी-रोटी पर आ गया है.

आतंक का पर्याय बने गुलदार को पकड़ने के लिए लखनऊ, मुरादाबाद और बिजनौर के वन और वाइल्ड लाइफ के अधिकारी ड्रोन कैमरे और हाथियों के जरिए गुलदार की तलाश में जुट गए हैं.
इसे भी पढ़ें- बिजनौर: मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतरा, बड़ा हादसा टला

बहुत जल्द प्रेशर पैड के पिंजरे, दुधवा नेशनल फर्म से ड्रोन कैमरे और कार्बेट राष्ट्रीय पार्क से हाथी पहुंचने वाले हैं.
-सुनील पांडे, प्रधान मुख्य वन संरक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details