बिजनौरःथाना किरतपुर के लाडपुरा में दिन दहाड़े मोहल्ले से बच्चा चुरा रहे एक चोर को लोगों ने पकड़ लिया. इसी बीच भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. पिटाई करने के बाद मोहल्लावासियों ने आरोपी चोर को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही आरोपी चोर की कुंडली खंगालने में जुट गई है.
बिजनौरः पहले की जमकर पिटाई, फिर 'बच्चा चोर' को किया पुलिस के हवाले - ग्रामीणों ने पकड़ा बच्चा चोर
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में दिनदहाडे़ मोहल्ले से बच्चा चुरा रहे एक चोर को मोहल्लेवासियों ने पकड़ लिया. वहीं पुलिस आरोपी बच्चा चोर का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है.
मोहल्ले वालों ने पकड़ा बच्चा चोर को.
इसे भी पढ़ें -रामपुर: बच्चा चोरी के शक में युवक को ग्रामीणों ने पीटा
आए दिन हो रही है बच्चा चोरी की घटनाएं-
- मामला थाना किरतपुर के लाडपुरा मोहल्ले का है.
- जहां मोहल्ले वालों ने एक युवक को बच्चा चोरी के आरोप में जमकर पीटा.
- लोगों का आरोप है कि युवक दिन दहाड़े दो मासूम बच्चों का अपहरण कर भागने की फिराक में था.
- कुछ लोगों को शक होने पर उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया.
- वहीं पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है.