बिजनौर: जिले के शहर तहसील चौकी में चौकी के दारोगा द्वारा छात्र की पिटाई करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आरोपी दरोगा चौकी में बने अपने केबिन में बेकसूर नाबालिग छात्र पर लाठी से कहर बरपा रहा है. मामला मीडिया में आने के बाद उच्चाधिकारियों द्वारा आरोपी दरोगा सतेंद्र उज्ज्वल को सस्पेंड कर दिया गया है.
छात्र की पिटाई करते हुए दरोगा का वीडियो वायरल. मामूली झगड़े में नाबालिग को दरोगा ने जमकर पिटा
आपको बता दें कि आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले इस छात्र के भाई का मामूली झगड़ा किसी से हो गया था. जिसके बाद छात्र को तहसील चौकी प्रभारी देर रात घर से उठा लाए थे और केबिन में बंद कर छात्र की लाठी से जमकर पिटाई कर डाली थी. उधर छात्र का आरोप है कि दरोगा ने दस हजार रुपये लेकर उसे चौकी से छोड़ा गया.
घटना की वीडियो वायरल होने के बाद मामला हमारे संज्ञान आया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रिश्वतखोर आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया है. बाकी पुलिस द्वारा इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
-लक्ष्मी निवास मिश्र, एसपी सिटी