उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर में पटवारी का रुपये लेते हुए वीडियो वायरल, सस्पेंड - एसडीएम

बिजनौर के नजीबाबाद तहसील से रिश्वतखोरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पटवारी एक किसान से लाखों रुपए की डिमांड कर रहा है. प्रकरण संज्ञान में आने के बाद एसडीएम बृजेश कुमार ने पटवारी को ससपेंड कर दिया है.

etvbharat
बिजनौर में पटवारी का रुपए लेते हुए वीडियो वायरल

By

Published : Dec 30, 2020, 7:47 PM IST

बिजनौर:जनपद के नजीबाबाद तहसील से रिश्वतखोरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पटवारी एक किसान से लाखों रुपए की डिमांड कर रहा है. वायरल वीडियो में दिखाई पड़ रहा है कि 500 रुपयों नोटों की एक गड्डी पटवारी, किसान से अपने हाथ में पकड़ रहा है. ये वायरल वीडियो अक्टूबर महीने का बताया जा रहा है. लेकिन इस वीडियो को सोशल मीडिया पर हाल फिलहाल में डाला गया है. इस वायरल वीडियो के बाद एसडीएम नजीबाबाद ने पटवारी को ससपेंड कर दिया है. जबकि पटवारी को कल यानी 31 दिसंबर में रिटायर्ड होना था.

नजीबाबाद के हर्षवाड़ा में तैनात हरीश चंद्र नाम का पटवारी, किसान इकबाल अहमद से जमीन की नाप जोख के नाम पर लाखों रुपये की रिश्वत लेकर काम करने की बात वीडियो में कह रहा है. इस वीडियो में पटवारी 2 लाख रुपये आने की बात भी कह रहा है. काम न होने की एवज में ये वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.

इस प्रकरण को लेकर एसडीएम बृजेश कुमार ने फोन पर जानकारी दी कि पटवारी का रुपया लेते हुए वायरल वीडियो के बाद उसे ससपेंड किया गया है. बाकी की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details