उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपने पद को लेकर लोगों के बीच शेखी बघारते नजर आए राज्यमंत्री, वीडियो वायरल - परिवहन राज्यमंत्री अशोक कटारिया का वीडियो वायरल

योगी सरकार में परिवहन राज्यमंत्री अशोक कटारिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मंत्री जी अपने पद को लेकर लोगों के बीच शेखी बघारते नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद राज्यमंत्री अशोक कटारिया की छवि को लेकर सवाल उठने लगे हैं.

परिवहन राज्यमंत्री अशोक कटारिया.
परिवहन राज्यमंत्री अशोक कटारिया.

By

Published : Aug 23, 2020, 4:53 PM IST

बिजनौर:उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन राज्यमंत्री अशोक कटारिया का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में परिवहन राज्यमंत्री एक गांव में बैठक के दौरान अपने मंत्री पद को लेकर लोगों के बीच शेखी बघारते नजर आ रहे हैं. परिवहन मंत्री यह भी भूल गए कि उनके बड़बोले पन का यह वीडियो ग्रामीणों द्वारा बनाया जा रहा है. वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद प्रदेश सरकार के बड़बोलेपन की तस्वीर सामने दिख रही है.

वायरल वीडियो.

प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद सीएम योगी भले ही अपने मंत्रियों को लेकर लाख दावे पेश करते नजर आए, लेकिन उनके मंत्री अपनी शेखी बघारने में पीछे नहीं हटते दिखाई देते. दरअसल, यूपी सरकार में राज्यमंत्री अशोक कटारिया बिजनौर जनपद के चांदपुर तहसील के हीमपुर पृथ्वी गांव के रहने वाले हैं. यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने परिवहन विभाग की कमान एक साल पहले ही अशोक कटारिया को सौंपी थी.

वायरल वीडियो में राज्यमंत्री अशोक कटारिया बोलते नजर आ रहे हैं कि उन्हें बिना मांगे मंत्री पद मिला है. मंत्री पद भी कोई ऐसा वैसा नहीं, परिवहन विभाग का मिला है. साथ ही उन्हें यह भी कहते सुना जा सकता है कि सड़क पर चलने वाली सारी गाड़ियां उनकी ही हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद राज्यमंत्री अशोक कटारिया की छवि धूमिल होती नजर आ रही है.

इसे भी पढ़ें-बिजनौर: पानी के तेज बहाव में गाड़ी बही, चालक का शव बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details