बिजनौर:कोविड-19 गाइडलाइन को लेकर भले ही प्रदेश सरकार द्वारा लाख दावे किए जा रहे हैं, लेकिन इन दावों की पोल तब खुली जब दारोगा द्वारा बिना मास्क पहने ही लोगों का चालान काटते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया. दरोगा कुर्सी पर बैठकर लोगों के चालान काट रहा था. तभी वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने दारोगा का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो के वायरल होने के बाद भी अभी तक पुलिस अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं, एसपी जांच की बात कह रहे हैं.
बिना मास्क लगाए दारोगा का वीडियो वायरल
बिजनौर थाना कोतवाली शहर के जाटान पुलिस चौकी के इंचार्ज मनोज कुमार का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में चौकी इंचार्ज कुर्सी पर बैठकर बिना मास्क लगाए लोगों का चालान काट रहे हैं.
राहगीर ने वीडियो बनाकर किया वायरल
इस वीडियो में दारोगा बिना मास्क के कुर्सी पर बैठे हुए हैं. भले ही उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा लॉकडाउन में छूट देते हुए सुबह 7 से शाम 7 बजे तक कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दुकानों को खोला गया है, लेकिन जब कानून का पालन करने वाले ही कानून को नहीं मानेंगे तो दूसरों से कैसे उम्मीद लगाई जा सकती है.