बिजनौर:मंगलवार को दिनदहाड़े सीजेएम कोर्ट रूम में हत्या की घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में कोर्ट परिसर के अंदर एक सिपाही बदमाशों को पकड़ने के लिए मोर्चा लेते नजर आ रहा है. सिपाही ने कोर्ट परिसर की दीवार के किनारे मोर्चा लेकर बदमाशों पर गोली चलाई. गोली चलने से जजी परिसर में हड़कंप मच गया और लोग भागते हुए नजर आए.
बिजनौर सीजेएम कोर्ट में फायरिंग का वीडियो आया सामने. सीजेएम योगेश कुमार ने छुपकर बचाई जान
बताया जा रहा है कि सीजेएम कोर्ट रूम के अंदर जज योगेश कुमार सेकंड ने किसी तरीके से मेज के नीचे छुपकर जान बचाई. वायरल वीडियो से पता चलता है कि जजी परिसर के अंदर पुलिस व्यवस्था की लापरवाही एक बड़ा सवाल है. इस घटना के बाद पुलिस के आलाअधिकारी मीडिया से बता करने से कतरा रहे हैं.
18 पुलिसकर्मी निलंबित
जजी परिसर के कोर्ट रूम में दिल्ली से शाहनवाज, जब्बार सहित तीन बदमाश पेशी पर आए थे. कोर्ट के भीतर शाहनवाज और जब्बार के ऊपर गोलियां बरसाई गई थीं. इस घटना में शाहनवाज की मौत हो गई थी और एक हेड मोहर्रिर मनीष व दिल्ली का एक सिपाही संजीव घायल हो गए थे. वहीं जब्बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. इस घटना का एक वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में एक पुलिसकर्मी मोर्चा लेते हुए दिख रहा है. घटना में बिजनौर एसपी संजीव त्यागी ने अब तक जैजी चौकी के 18 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. इस हत्या में शामिल साहिल के अलावा सुमित और एक अन्य साथी ने सरेंडर कर दिया. पुलिस तीनों आरोपियों को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही है.
जिला बार अध्यक्ष संजीव कुमार बबली ने बताया कि पेशी पर आए दिल्ली जेल से शाहनवाज और जब्बार नाम के बदमाशों को मंगलवार को सीजेएम कोर्ट में योगेश कुमार सेकंड के सामने तीन बदमाशों ने गोलियां चलाई गईं थीं. फायरिंग में शाहनवाज की मौत हो गई. इस हत्याकांड में जज ने मेज के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई. इस हत्याकांड के बाद से पूरे जजी परिसर को पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कैद कर दिया गया है.