उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: भूमि पर जबरन कब्जा दिलवाने गए लेखपाल को महिलाओं ने पीटा, वीडियो वायरल - लेखपाल को महिलाओं ने पीटा

बिजनौर के थाना शेरकोट क्षेत्र के एक गांव में महिलाओं द्वारा लेखपाल की पिटाई करने का मामला सामने आया है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बिजनौर में लेखपाल की पिटाई का वीडियो वायरल.

By

Published : Sep 15, 2019, 12:43 PM IST

बिजनौर:थाना शेरकोट क्षेत्र के गांव मंधौरा में एक लेखपाल की महिलाओं द्वारा पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. समय से पहले लेखपाल एक पक्ष को भूमि पर कब्जा दिलाने गया हुआ था.

देखें वायरल वीडियो.

गांव मंधौरा में एक लेखपाल को महिलाओं ने बुरी तरह चप्पलों से पीटा. भूमि मालिक के जेल में होने के कारण लेखपाल विपक्ष के लोगों को जबरन कब्जा दिलाने गांव पहुंच गया था. लेखपाल द्वारा गलत तरीके से जमीन पर कब्जा दिलाने से नाराज परिवार की महिलाओं ने लेखपाल की पिटाई कर डाली. जैसे-तैसे लेखपाल ने महिलाओं से खुद को बचाया और मौके से भाग गया.

ये भी पढ़ें:बिजनौर: छेड़छाड़ के आरोप में पेड़ से बांधकर युवकों की पिटाई

क्या है पूरा मामला
गांव मंधौरा के रहने वाले राशिद ने कुछ समय पहले गांव के फईम से खेती की कुछ जमीन का बैनामा कराया था. इस जमीन को लेकर दोनों में काफी समय से कहासुनी चल रही थी. वहीं इस विवादित जमीन को लेकर दो दिन पहले दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी, जिसके बाद यह मामला न्यायालय पहुंच गया था.

उधर लेखपाल करण सिंह राणा एक पक्ष को जमीन पर कब्जा दिलाने गांव में पहुंचा हुआ था, जिससे आक्रोशित दूसरे पक्ष की महिलाओं ने लेखपाल की चप्पलों से पिटाई कर दी. किसी ने लेखपाल की पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. एसडीएम धामपुर धीरेंद्र सिंह ने फोन पर बताया कि लेखपाल की वायरल वीडियो की जांच कराई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details