उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर में लोगों से ठगी के आरोपी शातिर पति-पत्नी गिरफ्तार - ठगी के आरोपी पति-पत्नी

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र में ठगी के आरोपी पति-पत्नी को पुलिस ने मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है. पति का नाम आलम अंसारी और पत्नी का नाम फातमा है. आलम अंसारी खुद को और अपनी पत्नी को मीडियाकर्मी बताता है. एसपी सिटी डॉक्टर प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दोनों पति-पत्नी को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है.

बिजनौर में लोगों से ठगी के आरोपी शातिर पति-पत्नी गिरफ्तार
बिजनौर में लोगों से ठगी के आरोपी शातिर पति-पत्नी गिरफ्तार

By

Published : Mar 1, 2021, 7:22 PM IST

बिजनौर :काफी समय से पत्नी के साथ मिलकर ठगी का धंधा करने के आरोपी पति और पत्नी को पुलिस ने सोमवार को मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि यह दोनों अलग-अलग तरीके से ब्लैकमेल कर लोगों से रुपये ऐंठने का काम करते थे. ब्लैकमेलिंग के मामले को लेकर इन दोनों पर पहले भी थाना कोतवाली शहर बिजनौर में मुकदमा दर्ज था. इन शिकायतों को लेकर पुलिस ने इन्हें मुरादाबाद से गिरफ्तार किया और दोनों को जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें :जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को लेकर संभल के चंदौसी में सौंपा ज्ञापन

'बलात्कार का झूठा मुकदमा लिखवाकर तुझे जेल भिजवा दूंगी'
शहर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी पति-पत्नी हैं. पति का नाम आलम अंसारी और पत्नी का नाम फातमा है. आलम अंसारी खुद को और अपनी पत्नी को मीडियाकर्मी बताता है. पिछले वर्ष 14 अगस्त को अशोक पुत्र पीतम ने थाना शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था. उसने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह बाइक से घर जा रहा था. महिला फात्मा ने उसे इशारा कर रोका और अपने कपड़े फाड़ लिए. बोली, 'जो भी तेरी जेब में हो, मुझे दे दो नहीं तो मैं शोर मचा दूंगी, तेरे ऊपर बलात्कार का झूठा मुकदमा लिखवा कर तुझे जेल भिजवा दूंगी'. अशोक ने कहा कि इससे वह डर गया जेब में रखे 4200 रुपये इन दोनों पति-पत्नी को दे दिए.

यह भी पढ़ें :पार्किंग शुल्क की पर्ची कटाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट


एक युवक से ठगी कर दोनों हुए थे फरार
आरोप है कि ये दोनों पति-पत्नी ठगी करके फरार हो गए थे. पुलिस ने अगस्त महीने में ही दोनों पति-पत्नी के खिलाफ भय दिखाकर ठगी करने का मुकदमा दर्ज कर लिया था. पुलिस को इनकी तलाश थी।

क्या कहती है पुलिस

एसपी सिटी डॉक्टर प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दोनों पति-पत्नी को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है. ये दोनों मुरादाबाद में भी अपनी पहचान छिपाकर रह रहे थे. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details