उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर पहुंची UPSC टॉपर श्रुति शर्मा ने दिया सफलता का ये मंत्र - Statue of Lord Shri Krishna

यूपीएससी टापर श्रुति शर्मा (UPSC topper Shruti Sharma) अपने गृह जनपद बिजनौर पहुंची. इस दौरान उन्होंने बचपन से जुड़ी यादें ताजा करते हुए युवाओं को सफलता के मंत्र दिए.

etv bharat
यूपीएससी टॉपर श्रुति शर्मा को सम्मानित करते डीएम उमेश मिश्रा

By

Published : Jun 8, 2022, 5:44 PM IST

बिजनौर:पूरे देश में अपने जिले का नाम रोशन करने वाली UPSC सिविल सेवा 2021 की टॉपर श्रुति शर्मा बुधवार को अपने गृह जनपद बिजनौर पहुंची. डीएम उमेश मिश्रा ने श्रुति शर्मा को अपने कार्यालय में भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति देकर सम्मानित किया. श्रुति शर्मा शाम को को अपने गांव चांदपुर बस्टा जाएगी.

यूपीएससी टापर श्रुति शर्मा

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए श्रुति शर्मा ने कहा कि उनका जन्म बिजनौर जिले के छोटे से गांव बास्टा में हुआ था और उनका लालन -पालन दिल्ली में हुआ है. वह अपनी पढ़ाई भी दिल्ली में ही पूरी की है. उन्होंने बताया कि होली, दिवाली जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार अपने घर मनाने आती थी. आज भी बचपन की यादें बिजनौर से ही जुड़ी हुई है. श्रुति शर्मा ने बताया कि आईएस बनने के लिए उन्होंने सेल्फ स्टडी बहुत की है और जामिया से कोचिंग की थी.

इसे भी पढ़ेंःकेजीएमयू में होगी बंपर भर्ती, बलरामपुर अस्पताल में घर बैठे होगा ओपीडी पंजीकरण

UPSC टॉप करने के सवाल पर श्रुति शर्मा ने कहा कि 'मुझे यह भरोसा तो नहीं था लेकिन यूपीएससी परीक्षा पास करने का पूरा विश्वास था. उन्होंने कहा कि जो भी युवा आईएएस -आईपीएस की तैयारी कर रहे हैं. उनकी जिन विषयों में रुचि हो, उसी में ही मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए.' आजकल युवा खेल में भी अपना भविष्य बना रहे हैं. महिलाओं की सुरक्षा के सवाल पर श्रुति ने कहा कि प्रदेश सरकार बहुत योजनाएं चला रही हैं. महिलाओं को अपनी सुरक्षा अपने आप भी करनी चाहिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details