बिजनौर:पूरे देश में अपने जिले का नाम रोशन करने वाली UPSC सिविल सेवा 2021 की टॉपर श्रुति शर्मा बुधवार को अपने गृह जनपद बिजनौर पहुंची. डीएम उमेश मिश्रा ने श्रुति शर्मा को अपने कार्यालय में भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति देकर सम्मानित किया. श्रुति शर्मा शाम को को अपने गांव चांदपुर बस्टा जाएगी.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए श्रुति शर्मा ने कहा कि उनका जन्म बिजनौर जिले के छोटे से गांव बास्टा में हुआ था और उनका लालन -पालन दिल्ली में हुआ है. वह अपनी पढ़ाई भी दिल्ली में ही पूरी की है. उन्होंने बताया कि होली, दिवाली जैसे महत्वपूर्ण त्यौहार अपने घर मनाने आती थी. आज भी बचपन की यादें बिजनौर से ही जुड़ी हुई है. श्रुति शर्मा ने बताया कि आईएस बनने के लिए उन्होंने सेल्फ स्टडी बहुत की है और जामिया से कोचिंग की थी.
इसे भी पढ़ेंःकेजीएमयू में होगी बंपर भर्ती, बलरामपुर अस्पताल में घर बैठे होगा ओपीडी पंजीकरण