उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Assembly Election 2022: खास मुलाकात में बोलीं बीजेपी नेता हरजिंदर कौर, विकास कार्य पर जनता देगी वोट

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के नजदीक आते ही राजनीतिक गलियारे की सरगर्मियां तेज हो रही हैं. इस चुनावी समर में सभी राजनीतिक पार्टियां नए-नए वादे और दावे के साथ जनता को रिझाने की कोशिश कर रही हैं. इसी क्रम में बिजनौर से आज बीजेपी की पश्चिमी क्षेत्रीय मंत्री हरजिंदर कौर ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

नेता जी के बोल वचन.
नेता जी के बोल वचन.

By

Published : Sep 25, 2021, 8:03 PM IST

बिजनौर:विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. विधायक से लेकर नेता अपने कार्यकाल का लेखा-जोखा तैयार करने में जुटे हैं. जनता के सामने अपने कामों को बेहतर तरीके से रखने और छूटे हुए कामों को जल्द पूरा कराने की जद्दोजहद भी हो रही है. आज हम आपको 'नेता जी के बोल वचन' कार्यक्रम में बीजेपी की पश्चिमी क्षेत्रीय मंत्री हरजिंदर कौर से रुबरु कराने जा रहे हैं. जहां उन्होंने बीजेपी कार्यकाल में किए गए कार्यो व विकास के मुद्दों को लेकर एक बार फिर से उतर प्रदेश में 350 सीटों पर बीजेपी की सीट आने का दावा किया है.

हरजिंदर कौर ने कहा कि बीजेपी द्वारा 'सबका साथ सबका विकास' की तर्ज पर पिछले साढ़े 4 साल से काम हो रहा है. प्रदेश की योगी सरकार ने जिले में कई राष्ट्रीय राजमार्ग बनाएं. साथ ही आगे भी राजमार्ग बनाने का काम किया जा रहा है. अभी मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया है. जिससे जिले की जनता को इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़े.

खास मुलाकात में बोलीं बीजेपी नेता हरजिंदर कौर.

हरजिंदर कौर ने बताया कि बिजनौर जनपद में लगातार विकास कार्य हो रहा है. इन्हीं विकास कार्य को देखते हुए जनता एक बार फिर बीजेपी सरकार पर भरोसा जताएगी. बीजेपी सरकार ने ही जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटवाई. बीजेपी कार्यकाल में अयोधया में राम लाला का मंदिर बन रहा है. इन सभी को देखते हुए जनता एक बार फिर से बीजेपी को वोट करेगी. हम भी इन्ही मुद्दों को लेकर बिजनौर की जनता के बीच में जाएंगे और अपने लिए समर्थन मांगेंगे.

'जिले की 8 विधानसभा पर होगा बीजेपी का कब्जा'

बीजेपी पश्चिमी क्षेत्रीय मंत्री हरजिंदर कौर ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि बिजनौर की 8 विधानसभाओं पर बीजेपी अबकी बार कब्जा करेगी और यहां की जनता विकास के मुद्दों को लेकर पहले भी वोट करती रही है और आगे भी वोट करेगी.

कृषि कानून बिल को लेकर क्षेत्रीय मंत्री ने बताया कि मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करने आए सीएम योगी ने मंच से जल्द ही गन्ने के मूल्य में बढ़ोतरी करने के संकेत दिए हैं. गन्ने की बढ़ोतरी के बाद किसानों को फायदा मिलेगा और किसानों की जो नाराजगी है. वह जल्द ही खत्म हो जाएगी. किसान भी इस विधानसभा के चुनाव में बढ़-चढ़कर वोट करके बीजेपी को जिताने का काम करेंगे.

इसे भी पढ़ें-बिजनौर में आतंकी कनेक्शन की तलाश में एटीएस का डेरा, दो से पूछताछ

ABOUT THE AUTHOR

...view details