उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सभासद को अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली, घायल - बिजनौर में क्राइम

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में सोमवार रात बाइक सवार बदमाशों ने एक सभासद को गोली मार दी. उनका गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. पुलिस बदमाशों का पता लगा रही है.

घायल सभासद विनोद तोमर
घायल सभासद विनोद तोमर

By

Published : Dec 29, 2020, 10:09 AM IST

बिजनौरःजिले में सोमवार रात स्कूटी से घर लौट रहे नगर पालिका सभासद एवं कांग्रेसी नेता विनोद तोमर पर दो बाइक सवारों ने हमला कर दिया. बुलेट सवार बदमाश उन्हें गोली मारकर मौके से फरार हो गए. घायल विनोद तोमर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया.

रात 10 बजे की घटना
घटना रात करीब 10 बजे हुई. बिजनौर कोतवाली शहर के कालरा गेस्ट हाउस के पास रात समय करीब 10 बजे नगर पालिका सभासद विनोद तोमर व एडवोकेट पुत्र दिलेर सिंह निवासी सिविल लाइन थाना कोतवाली शहर से स्कूटी पर अपने घर जा रहे थे. स्कूटी जैसे ही कालरा गेस्ट हाउस के सामने पहुंची तो बुलेट सवार अज्ञात बदमाशों ने उन पर फायर कर दिया. उनकी कमर पर गोली लगी. जिससे विनोद तोमर ने घायल अवस्था में अपने घर जाकर परिजनों व पुलिस को सूचना दी. परिजनों द्वारा तत्काल जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. उन्हें मेरठ रेफर किया गया है.

पुलिस जांच में जुटी
मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप गुप्ता ने फोन पर बताया कि उन्होंने व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर राजेश कुमार सोलंकी ने मौके पर जाकर जांच की है. सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है. तहरीर के आधार पर थाना पुलिस मुकदमा लिखकर कड़ी कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details