बिजनौर:मामला जिले के हल्दौर थाना क्षेत्र के अमहेड़ा चौकी क्षेत्र का है. यहां नहर में एक सूटकेस में एक व्यक्ति का शव मिला है. शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. शव काफी समय से सूटकेस में नहर में पड़ा था. शव की हालत काफी खराब हो गयी थी ऐसे में पुलिस के लिये शव की शिनाख्त एक बड़ी चुनौती बन गयी है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. शव के शिनाख्त की भी कोशिश की जा रही है.
बिजनौर: सूटकेस में मिला अज्ञात शव, इलाके में सनसनी - bijnor latest news
यूपी के बिजनौर में नहर में सूटकेस में बंद एक अज्ञात शव बरामद हुआ. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूटकेस से काफी बदबू आने पर जब गांव वालों ने पुलिस को जानकारी दी तब इस मामले का खुलासा हुआ.
दरअसल बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र की अमहेड़ा चौकी क्षेत्र एक नहर पड़ती है. नहर में बदबू आने के कारण ग्रामीणों ने जब पड़ताल शुरू की तो उन्हें नहर में एक सूटकेस पड़ा हुआ दिखा. सूटकेस से काफी बदबू आने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सूटकेस को खोला तो उसके अंदर एक लाश मिली. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे सीओ सिटी कुलदीप ने शव को सूटकेस से बाहर निकलवा कर शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सीओ कुलदीप गुप्ता ने बताया कि शव के काफी गल जाने के कारण इसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. आस पास के क्षेत्र में लोगों की मदद से मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है. जल्द ही शव की पहचान करके हत्या का खुलासा किया जाएगा.