उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाइक सवार आरोपियों ने 2 युवकों को मारी गोली, एक की हालत गंभीर - bijnor news

बिजनौर में पुरानी रंजिश को लेकर बाईक सवार तीन आरोपियों ने दो युवकों को गोली मार दी, जिसमे एक कि हालत नाजुक बनी हुई है. गंभीर हालत में उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं दुसरे जख्मी युवक को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी
मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी

By

Published : Jan 7, 2021, 5:26 PM IST

बिजनौर: पुरानी रंजिश को लेकर बाईक पर सवार तीन आरोपियों ने दो युवकों पर गोली चला दी, जिसमे एक कि हालत नाजुक बनी हुई है. गंभीर हालत में उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं गभीर रूप से घायल दुसरे युवक को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. शुरुआती छानबिन में पता चला है कि इन दोनों गुटों में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी
बिजनौर के इंदिरा पार्क के आस पास दिन दहाड़े हैप्पी और विशाल नाम के दो गुंडों ने चार राउंड फायरिंग कर वैभव और विशेष को गोली मार दी. इस गोलीबारी में हुए विशाल की हालत नाज़ुक देखते हुए उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया है. वहीं जबकि दूसरे घायल को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी और गोलीबारी में घायल युवक आपस में एक-दूसरे को जानते है. किसी विवाद को लेकर इनमें गोलीबारी हुई हैं. पुलिस सभी पहलुओं की जांच पड़ताल कर रही है. फिलहाल आरोपी फरार चल रहे हैं. इस घटना को लेकर एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि हैप्पी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर इंदिरा पार्क के सामने सड़क पर विशाल और विशेष को गोली मार दी, जिसमें दोनों घायल हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details