उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप में मारी टक्कर, दो लोगों की मौत - ट्रक ने मारी टक्कर

बिजनौर में तेज रफ्तार ट्रक ने सवारी से भरी पिकअप में टक्कर मार दी. इस हादसे में पिकअप सवार दो यात्रियों की मौत हो गयी और तीन घायल हो गए.

etv bharat
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत.

By

Published : Oct 21, 2020, 8:50 AM IST

बिजनौर:जनपद में तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही पिकअप में टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र के बल्दिया मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने सवारी से भरा पिकअप में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयंकर थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए. पिकअप में सवार दो यात्रियों फैजान और एक अन्य की तो मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि नाजिम, अजय सहित तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. जिन्हें निजी अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती करा दिया गया. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इस हादसे को लेकर एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने फोन पर बताया कि, ट्रक और पिकअप गाड़ी की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए परिजनों द्वारा निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित परिजनों द्वारा मिली तहरीर के आधार पर फरार ट्रक चालक को तलाश किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details