बिजनौरःजनपद के नजीबाबाद थाना क्षेत्र (Najibabad Police Station) में मंगलवार की दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई कर रही है. वहीं, फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है.
बिजनौर सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, ट्रक चालक फरार - Two people died in Bijnor
बिजनौर सड़क हादसे (Bijnor road accident) में ट्रक से कुचलकर दो बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद चालक मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया. बिजनौर पुलिस ने बताया कि फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है.
हादसा मंगलवार की दोपहर नजीबाबाद थाना क्षेत्र के कोटद्वार रोड पर लूकाड़ी के पास हुआ. नजीबाबाद के मोहल्ला मुगलूशाह के रहने वाले सलमान व उसके साथी आमिर बाइक पर सवार होकर कोटद्वार की तरफ जा रहे थे. जैसे ही दोनों बाइक सवार युवक लुकाड़ी के पास कोटद्वार रोड पर पहुंचे. इसी दौरान घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार एक ट्रक बाइक सवार दोनों युवकों को कुचल दिया. हादसा इतना भीषण था कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों युवकों के मौत की सूचना पर आसपास अफरा-तफरी मच गई. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मृतकों के शव को सील करके घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी. मृतक परिजनों को जब इसकी सूचना मिली तो मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर थाने भेजकर फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई. इस मामले में गंग नहर चौकी इंचार्ज योगेश कुमार ने बताया कि ट्रक बाइक की टक्कर में दो युवकों की मोके पर ही मौत हो गई. पुलिस इस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें- अस्पतालों में हुई मॉकड्रिल का डिप्टी सीएम ने खुद लिया जायजा, मरीज को पहना दी अपनी जैकेट