उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: दो वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की दो कार बरामद - वाहन चोर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

यूपी के बिजनौर में पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की दो गाड़िया भी बरामद की हैं. पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है.

वाहन चोर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, vehicle thief gang in bijnor
वाहन चोर गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार.

By

Published : Mar 17, 2020, 8:08 AM IST

Updated : Mar 17, 2020, 1:33 PM IST

बिजनौर: हलदौर पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन चोरों के कब्जे से दो कार बरामद की हैं. पुलिस के मुताबिक दोनों कार की चोरी कर आस-पास के क्षेत्र में बेचते थे. फिलहाल पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है.

प्रकरण की जानकारी देते एसपी संजीव त्यागी.

पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी

  • जनपद की पुलिस को वाहन चोरी की घटनाओं पर अकुंश लगाने के निर्देश दिए गए थे.
  • हल्दौर पुलिस ने चेकिंग के दौरान पैजनिया चांदपुर रोड दो चोरों को गिरफ्तार किया है.
  • पुलिस ने इनके पास से चोरी की दो गाड़िया भी बरामद की हैं.
  • टीम दोनों का आपराधिक इतिहास खगांल रही है.
  • पूछताछ के आधार पर इनके अन्य साथियों की तलाश भी की जा रही है.

यह भी पढ़ें-सर्राफा व्यापारी से लूट के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

दोनों आरोपी संयुक्त रूप से बाइक चोरी कर बेचने का काम करते थे. पुलिस ने चेकिंग के दौरान दोनों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश के प्रयास कर रही है.
- संजीव त्यागी, एसपी

Last Updated : Mar 17, 2020, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details