बिजनौरः जिले में स्थित काली मंदिर चौराहे पर मंगलवार को दूध से भरी टैंकर गाड़ी ने कार में टक्कर मार दी. हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, एक व्यक्ति का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. फिलहाल परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दूध टैंकर ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मृतकों की पहचान वरिष्ठ कुमार और मेहर सिंह के रुप में हुई है.
दरअसल, गाजीपुर और मोहनपुर गांव के रहने वाले वरिष्ठ कुमार, मेहर सिंह, देवेंद्र किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गाजियाबाद गए हुए थे. तीनों गाजियाबाद से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान एक दूध से भरी टैंकर गाड़ी ने कार में टक्कर मार दी.