उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दर्दनाक : सड़क हादसों में दो की मौत, समीक्षा अधिकारी समेत चार घायल - बिजनौर सड़क हादसे में चार घायल

बहराइच जिले में रविवार को तीन जगहों पर दर्दनाक सड़क हादसे देखने को मिले. अलग-अलग स्थानाें पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की माैत हो गई है, जबकि समीक्षा अधिकारी समेत चार लोग घायल भी हो गए. घायलों में दो की हालत है गंभीर.

बहराइच
बहराइच

By

Published : Dec 19, 2021, 9:06 PM IST

बहराइच : जिले में रविवार का दिन हादसों का दिन रहा. अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तीन जगहों पर दर्दनाक सड़क हादसे देखने को मिले. इन सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की माैत हो गई. इसके अलावा समीक्षा अधिकारी समेत चार लोग घायल भी हो गए. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

पहली घटना नानपारा तहसील क्षेत्र के इमामगंज मार्ग स्थित पेट्रोलपंप के पास की है. यहां तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में सुरजीपुरवा सोहबतिया निवासी 20 वर्षीय रवि गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना से इलाके में आक्रोश फैल गया. एकत्र राहगीरों ने आनन-फानन में घायल को नानपारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. लेकिन तबतक देर हो चुकी थी. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद वाहन लेकर भाग रहे चालक की पुलिस ने घेराबंदी शुरू की, तो वह वाहन छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

दूसरी घटना विशेश्वरगंज के उधरना सरहदी गांव के पास की है. यहां बेसहारा मवेशी को बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. मौके पर चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोग भागकर वाहन के पास पहुंचे, तो वाहन में तीन लोग फंसे हुए थे. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला. हादसे में सेमरौना निवासी कार चालक सर्वेश तिवारी, समीक्षा अधिकारी सचिन तिवारी व रोहनीभारी निवासी दिलीप तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गए.

राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में सभी घायलों को गोंडा अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान सर्वेश तिवारी की मौत हो गई. हादसे में घायल समीक्षा अधिकारी व एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है.

इसे भी पढ़ें-जब माफियाओं की छाती पर बुलडोजर चलता है, तो दर्द सपा को होता है : स्मृति ईरानी

तीसरी घटना नगर कोतवाली की है. वजीरबाग निवासी रोशन अपने साथी राहुल के साथ रिसिया गए थे. घर वापस आने के दौरान दरगाह इलाके के बहराइच-आसाम हाईवे पर तेज रफ्तार बाइक बेसहारा मवेशी से टकरा गई. अनियंत्रित होकर वह सड़क किनारे बाइक समेत खड्ड में जा गिरे. हादसे में वजीरबाग के रहने वाले रोशन व राहुल चोटिल हो गए. सूचना पर पहुंचे स्वजन ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details