उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: कार और बस की आमने-सामने टक्कर में 2 की मौत, तीन घायल - बिजनौर खबर

यूपी के बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र में एक कार और बस की आमने सामने भयंकर टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

कार और बस की आमने-सामने टक्कर में 2 की मौत.
कार और बस की आमने-सामने टक्कर में 2 की मौत.

By

Published : Mar 14, 2020, 11:23 AM IST

बिजनौर:जिले के किरतपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 119 पर शनिवार को सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. एक कार और बस की आमने सामने भयंकर टक्कर हो गई. जिसमें परिवार के दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं एक गंभीर घायल को डॉक्टर ने मेरठ अस्पताल रेफर कर दिया है.

कार और बस की आमने-सामने टक्कर में 2 की मौत.

हादसा बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 119 का है.जहां एक कार और बस की भयंकर टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयंकर थी की कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे मे दो लोगों सलमा और अफाक की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि सलीम, कसीम और लईक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज़ के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि लईक कि गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें-बिजनौर:खूंखार कुत्तों ने पांच वर्षीय मासूम पर किया हमला, हालत गंभीर

पता चला है कि सभी लोग बीमार महिला को अस्पताल में भर्ती कराकर वापस अपने घर लौट रहे थे. शवों का पुलिस ने पंचनामा भरकर जिला पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है.
-रामकुमार, डॉक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details